NIXI कंपनी अधिनियम 1956 की धारा 25 के तहत एक गैर लाभकारी संगठन है और इसका पंजीकरण 19 जुलाई 2003 को किया गया था। NIXI की स्था पना यूएस / विदेश के जरिए मार्ग अपनाने के स्था5न पर देश के अंदर घरेलू डेटा आदान प्रदान की रूटिंग के प्रयोजन हेतु आईएसपी के बीच सहयोग हेतु की गई थी। इस के परिणामस्व रूप सेवा की बेहतर गुणवत्ता (घटी हुई लेटेंसी) और आईएसपी के लिए बैंडविड्थ के कम प्रभार के कारण अंतरराष्ट्री य बैंडविड्थ की बचत की जाती है। NIXI का प्रबंधन और प्रचालन उदासीन आधार पर ऐसी वैश्विक पहलों की सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुसार किया जाता है।
वर्ष 2005 से NIXI द्वारा .IN Registry का भी प्रबंधन किया जाता है।